बिहार बनेगा उद्योग का हब! 10 हजार छोटे उद्योगों से बदलेगी की तस्वीर, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार..

डेस्क : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा है कि समूचे बिहार में उद्योग धंधों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर मुहैया कराया जाएगा। प्रथम चरण में दस हजार छोटे उद्योग लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उनमें 3500 महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी।

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने गुरुवार को राजपुर में उद्योग विभाग द्वारा अनुदानित कोसी का पहले मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे बिहार की सूरत एकदम बदल जाएगी क्योंकि लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा और राज्य की उत्पादकता भी इससे बढ़ेगी।

उद्योग मंत्री ने APR एग्रो इंडस्ट्रीज की निदेशक प्रीति गोपाल की सराहना करते कहा कि इससे महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि कोसी और मिथिलांचल में मखाना की खेती अधिक होती है। किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए APR एग्रो इंडस्ट्रीज मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग से दिव्यांगों को जोड़ने की कार्ययोजना भी बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार वैसे लोगों को उद्योग लगाने के प्रति जागरूक कर रही हैं इसके लिए उन्होंने उद्योग विभाग के GM से इंडस्ट्रियल क्रॉप की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *