Bihar के 12 जिलों में OBC+ 2 स्कूल खोले जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी, जानें – कहां होगा निर्माण..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में कुल 16 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गई है. मुख्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं. सभी विभागों में लगभग 8 हजार पदों का सृजन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है. स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर पदों का भी सृजन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग में कुल 7987 पदों पर बहाली होगी.

इसके साथ ही कुल 12 जिलों में OBC+2 कन्या उच्च विद्यालय खोले जाने को मंजूरी दी गई है. ये सभी आवासीय स्कूल होंगे. पिछड़ा- अतिपिछडा कल्याण के लिए कन्या आवासीय भवन निर्माण मद में कुल 556 करोड़ करोड़ 23 लाख 36 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे.

गया हवाईअड्डे पर फ्यूल की वैट दर को 29फीसदी से घटाकर 4फीसदी किया गया है. बताया जा रहा है कि इससे फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वित्तीय वर्ष 2022 23 में बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान बिपार्ड काे गया में नवनिर्मित प्रशिक्षण संस्थान के लिए 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *