अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रर्दशन ने लिया विकराल रूप, हिंसा भड़काने के लिए उकसाने वाली कई आडियो आई सामने

सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई शहरों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कहीं चेहरे को ढंके युवा लाठी-डंडे लिए सड़कों पर उपद्रव मचाते नज़र आ रहे हैं, तो कहीं रेलवे स्टेशनों में तोड़ फोड़ कर ट्रेनों को आग लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तरह की हरकतों से सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। सेना के कुछ पूर्व अफसर इसमें साजिश की आशंका जताई जा रही है। जिस तरह से बड़ी संख्या में बिहार में प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है।

trainone

गौरतलब है कि कुछ ही देर में सैकड़ों की तादाद में भीड रेल की पटरी पर आ गए इसके पीछे की तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यह अग्नि हरियाणा से लेकर तेलंगाना तक बड़ी तेजी से फैल गई है। इस बीच प्रदर्शनकारियों के बीच वायरल कई ऑडियो मैसेज सामने आ रहे हैं जिससे साफ हो जाता है कि यह सब अचानक हुई कोई घटना नहीं बल्कि इन लोगों ने लोगों को बुलाकर हिंसा भड़काई है।

traintwo

जानकारी के लिए बता दें कि एक प्रदर्शनकारी के मोबाइल फोन पर मैसेज भी आया था जो खुब वायरल भी हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि तुम कल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन कब आ रहे हो! अपने साथ पेट्रोल, टायर और पुराने कपड़े लेकर आना। रेलवे स्टेशन पर हमें ये सब नहीं मिलेगा। ऐसे में अगर तुम ये सब लेकर आओगे, तो हम गाड़ियों और ट्रेनों में आग लगा सकते हैं और रेल सेवाओं को बाधित कर सकते हैं।

trainthree

Leave a Comment