गर्व के पल! जिस यूनिवर्सिटी में था चपरासी उसी में बना प्रोफेसर..लोगों ने ऐसे किया स्वागत

डेस्क : हमेशा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहने वाला तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय आज एक बार फिर सुर्खियों में है. तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने एक मिसाल कायम की है; और ऐसा कारनामा इस विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली दफा हुआ है.
दरअसल, इसी यूनिवर्सिटी में काम करनेवाले एक चपरासी का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है. इस कमाल को देख-सुनकर लोग न केवल आश्चर्यचकित हैं बल्कि उस चपरासी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर मुंदीचक निवासी कमल किशोर मंडल तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के अंबेडकर विभाग में चपरासी और रात्रि प्रहरी के तौर कार्यरत थे. लेकिन, अपनी लगन और मेहनत से अब उसी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चुने गये हैं. कमल किशोर की नियुक्ति बिहार राज्य विवि सेवा आयोग के जरिये हुई है. जिसको लेकर भागलपुर तिलकामांझी यूनिवर्सिटी की चर्चा चारों तरफ हो रही है

Leave a Comment