विश्व प्रसिद्ध सोनपुर का मेला 6 नवंबर से 7 दिसंबर तक होगा आयोजित, जानें – इस बार क्या होगा खास?

डेस्क : विश्व भर में प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का आयोजन आगामी 6 नवंबर से 7 दिसंबर तक पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. मेले का उद्घाटन 6 नवंबर को होगा. मेले के सफल आयोजन को लेकर डीएम राजेश मीणा ने 10 कोषांगों का भी गठन किया है ताकि मेले का आयोजन बेहतर ढंग से किया जा सके. स्वागत समिति कोषांग का वरीय प्रभारी, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार तो प्रभारी पदाधिकारी सदर DCLR पुष्पेश कुमार को बनाया गया है.

कई कोषांगों का हुआ गठन : उद्घाटन एवं समापन समारोह आयोजन कई कोषांग है. जिसका वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला भूअजर्न पदाधिकारी भी बनाया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कोषांग का गठन करते हुए कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला भूअर्जन पदाधिकारी को ही बनाया गया है. साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग का गठन किया गया है. इसके अलावे बैरिकेटिंग, स्नान घाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग का वरीय प्रभारी DRDA निदेशक बलदेव चौधरी को बनाया गया है.

सिविल सर्जन को बनाया गया चिकित्सा व्यवस्था का प्रभारी : अस्थायी विद्युतीकरण कोषांग व सरकारी एवं गैर सरकारी प्रदर्शनी, स्टॉल, दुकान अनुश्रवण कोषांग, आउटडोर कार्यक्रम आयोजन चिकित्सा कोषांग, विधि व्यवस्था आदि कोषांग का गठन करते हुए सोनपुर SDO सुनील कुमार को मेले की विधि व्यवस्था का प्रभारी तो सिविल सर्जन को चिकित्सा व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है.

कोरोना के कारण 2 वर्ष के तक नहीं हो सका सोनपुर मेले का आयोजन : आपको मालूम हो कि वर्ष 2020 तथा 21 में कोरोना को लेकर सरकार के निर्देशानुसार मेले का आयोजन नहीं हो सका था. ऐसी स्थिति में इस बार मेले के आयोजन को लेकर सोनपुर के आस-पास के गांवों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, पश्चिम बंगाल हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से आने वाले व्यवसायियों के भी मेले में शामिल होने तथा अपना व्यवसाय करने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *