Bihar Board से प्रमाणपत्र निकालने में खर्च होगी मोटी रकम – 2500 रुपए तक लगने लगा है शुल्क…
डेस्क : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB यानी बिहार बोर्ड से परीक्षा देने वाले या दे चुके लोगों के लिए यह एक बड़ी खबर है। बोर्ड से अब हाई स्कूल या इंटर परीक्षा पास करने का द्वितीय यानी डुप्लीकेट प्रमाण पत्र, अंक पत्र या प्रवेश पत्र निकालने के लिए अब मोटी रकम खर्च करनी होगी। डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए आप जितनी अधिक देर से बोर्ड में जाएंगे, आपकी जेब उतनी ही अधिक ढीली होगी।
लागू हो गया है नया नियम : बिहार बोर्ड BSEB ने डुप्लीकेट प्रमाण पत्र, द्वितीय अंक पत्र एवं प्रवेश पत्र निकालने वाले परीक्षार्थियों से प्रोसेसिंग शुल्क लेने का निर्णय लिया है। काफी संख्या में विद्यार्थी सफलता प्राप्त करने के वर्षों बाद तक प्रमाण पत्रों की मांग कर रहे हैं। अब बोर्ड द्वारा प्रोसेसिंग शुल्क लेने का आदेश लागू कर दिया गया है।
2500 रुपए देने होंगे : बिहार बोर्ड का कहना है कि 10 वी एवं 12 वी में सफलता प्राप्त करने के 15 वर्ष बाद या उससे अधिक दिनों बाद दडुप्लीकेट प्रमाण पत्र निकालने पर परीक्षार्थी को 2500 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देय होगा। परीक्षा के वर्तमान वर्ष में डुप्लीकेट प्रमाण पत्र निकालने पर 200 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा। वहीं सफलता के 5 वर्ष तक डुप्लीकेट प्रमाण पत्र निकालने पर 500 रुपये एवं 10 वर्ष तक प्रमाण पत्र निकालने पर 1000 रुपये शुल्क देना होगा।