बिहार वासी ध्यान दें! अगले 2 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 20 जिलों के लिये ऑरेंज अलर्ट..
डेस्क : बिहार में इस वक्त भीषण ठंड पर रही है। ऐसे में लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। अगर आप भी बिहार में है तो इसका हो खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए। क्योंकि अगले दो दिनों तक आपको ठंडी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे और अत्यंत घना कोहरा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
पटना मौसम विभाग ने बताया कि 20 जिलों में जहां अगले 24 घंटे में कोल्ड डे और अत्यंत घने कोहरे छाए रहने की संभावना जताई गई है, वहीं 14 जनवरी को राज्य के 12 जिलों में कोल्ड डे और अत्यंत घने कोहरे को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी कर दिया वहीं हवा की रफ्तार 4 से लेकर 8 किलोमीटर प्रति घंटे की चलने की संभावना जताई गई है।
सतर्कता बरतें! मौसम विभाग ने सभी लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है। और अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जरूरत नहीं हो तो घरों से बाहर नहीं निकलें, खासकर बच्चे और बुजुर्ग. विभाग ने सभी को ठंड से बचने की सलाह दी है।
जिन 20 जिलों में अलर्ट है : पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, पटना, अरवल, भोजपुर , बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, बेगूसराय जिला शामिल हैं।