यात्रीगण ध्यान दें! संपूर्ण क्रांति, महाबोधि, और विक्रमशिला सहित ये ट्रेनें रद्द, जानें – पूरा Update

डेस्क : बिहार की रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर निकल के सामने आई है, अगर आप भी होली के शुभ अवसर पर कहीं जाने का प्लान बना रहे है, तो सबसे पहले अपने ट्रेनों का स्टेटस जरूर चेक कर ले। क्योंकि नन-इंटरलाकिंग की वजह से बिहार से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, तो बहुत से ट्रेनों के परिचालन में कमी कर दी है। चलिए डिटेल हमें जानते हैं।

बता दे की बिहार के रास्‍ते सफर करने वाले रेल यात्रियों को 15 मार्च तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, रेलवे ने डीडीयू से प्रयागराज के बीच होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, तो कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के बीच तीसरी लाईन की कमीशनिंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है।

यह ट्रेनें रद्द कर दी गई

  • 02396-95 अजमेर-राजेंद्रनगर अजमेर 11 मार्च तक
  • 22806-05 आनंद विहार -भुवनेश्वर 14 मार्च तक
  • 09447-48 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 11 मार्च तक
  • 09065-66  सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल(festival special) 7 व 9 मार्च को
  • 06509-10 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल(clone special) 7 व 9 मार्च को
  • 01665-66 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला 3 से 13 मार्च तक   
  • 12389-90 गया-चेन्नई सेंट्रल 15 मार्च तक
  • 22198-97 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च तक
  • 12873-74 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10-11 मार्च को
  • 22857-58 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 7-8 मार्च को 12988-87 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13-14 मार्च को
  • 15658-57 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 13-15 मार्च को

इन ट्रेनों के परिचालन में कमी कर दी गई

  • 12393 Rajendra Nagar- New Delhi Sampurn Kranti अप में 2-9 मार्च को तथा डाउन में 3 व 10 मार्च को रद रहेगी।
  • 12397 Gaya – New Delhi Mahabodhi Express 7-14 मार्च एवं 12398 महाबोधि 8-15 मार्च को रद रहेगी।
  • 22406 Anand Vihar- Bhagalpur Garib Rath 2-9 मार्च एवं 22405 भागलपुर-आनंद विहार 3-10 मार्च को रद रहेगी
  • 12367 Bhagalpur- Anand Vihar Vikramshila अप में 3,8 एवं 10 मार्च को तथा वापसी में 2, 4, 9 एवं 11 मार्च को रद रहेगी।
  • 12506 Anand Vihar- Kamakhya 4,6,8,11,13 एवं 15 मार्च तथा वापसी में यह 2,4,6,9,11एवं 13 मार्च को रद रहेगी।

Leave a Comment