बिहार में डीलर बनने का सुनहरा मौका – जल्द होगी 300 नए डीलरों की बहाली, जानिए – विस्तार से…

ब‍िहार में जो नौकरी में है ऐसे लोगों का राशन कार्ड रद होगा। बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने सर्किट हाउस में पोषाहार की समीक्षा की। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि जिले में तीन सौ डीलरों की जल्द बहाली होगी। अनुकंपा पर 19 डीलरों की नियुक्ति की गई है। जिले में 1291 डीलर हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 19 सौ ग्रामीणों पर एक डीलर और शहरी क्षेत्र में 13 सौ आबादी पर एक डीलर होनी चाहिए।

BIHARI ONE

अध्यक्ष ने कहा कि राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा रोका जाएगा। जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके राशन कार्ड को रद किया जाएगा। जो सरकारी नौकरी कर रहे है या रिटर्न दाखिल भर रहे ऐसे लोगों का भी राशन कार्ड cancel होगा। परिवार से अलग रह रहे लोगो का राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया है, उनका कार्ड बनेगा। इसमें वह लड़की भी शामिल है, जिसकी शादी हो गई है और ससुराल में रह रही है। उन्होंने कहा कि एसएफसी का प्रत्येक गोदाम पर धर्मकांटा लगाया जाएगा। इससे कम आनाज मिलने की शिकायत दूर हो जाएगी।

BIHARI 2

जगदीशपुर अंचल के शिविर में व्यवसायियो को मिला लाभ : स्थानीय ईस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने अपने उद्ïबोधन में अंचल अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आगे भी ऐसे शिविर लगाने में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया की कई दिनों से आमजनों व व्यापारियों द्वारा अंचल शिविर की मांग की गई थी। मंच संचालन सीए पुनीत चौधरी और डा. पंकज टंडन द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुरेश मोहता ने किया। शिविर के पहले दिन लगभग 250 लोगों ने इसका फायदा लिया। यह दो दिवसीय शिविर है।कार्यक्रम को सफल बनाने में ईस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष अजित जैन, विनोद अग्रवाल सचिव प्रदीप जैन, अनिल खेतान कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, सुमित कुमार जैन के साथ चेंबर के सभी सदस्य थे। इस मौके पर उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पास मशीन के लिए एजेंसी 17 रुपये क्विंटल की दर से ले रही है। एजेंसी को ही पास मशीन का काम कराने के लिए कहा जाएगा।

Leave a Comment