Patna Junction पर बदल गए टिकट काउंटर – यात्रा से पहले जरूर पढ़े ये खबर..

डेस्क : पटना जंक्शन से अनारक्षित टिकट लेकर रेल यात्रा करने वालों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है. पटना रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर की जगह अब बदल दिया गया है. यहां का अनारक्षित टिकट काउंटर अब यात्री प्रतीक्षालय के साथ ही कर दिया गया है. पहले यह काउंटर पटना जंक्शन के पश्चिमी छोर पर आरक्षित काउंटर के पास में हुआ करता था. जहां अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी वजह से इसकी जगह को बदल दिया गया.

अनारक्षित टिकट काउन्टर किया गया हैं शिफ्ट : पटना जंक्शन का अनारक्षित टिकट काउंटर 5 साल पहले भी इसी जगह पर हुआ करता था जहां इसे इस बार किया गया है. परंतु किसी कारण से उस वक्त के प्रबंधन द्वारा अनारक्षित काउंटर को आरक्षित टिकट काउंटर के पास ही कर दिया गया था. आरक्षित काउंटर पहली मंजिल पर ही है जहां अनारक्षित काउंटर को शिफ्ट किया गया था. पहले मंजिल पर होने के कारण बुजुर्गों और दिव्यांगों को टिकट लेने में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था.

लोगों के द्वारा किया गया था अनुरोध : एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनारक्षित टिकट काउंटर की जगह बदलने को लेकर लोगों द्वारा कई बार राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर से भी अनुरोध किया गया था. यात्रियों द्वारा यह अनुरोध किया जा रहा था कि अनारक्षित टिकट काउंटर को पहली की तरह ही नीचे कर दिया जाये जिससे बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को टिकट के लिए कोई परेशानी न उठानी पड़े. लोगों द्वारा ये अनुरोध किये जाने के बाद सांसद ने रेल प्रबंधक से इस बात की शिकायत की थी.

Leave a Comment