अब पटना से दिल्ली का सफर महज 8 घंटे में होगा पूरा – पटना-बक्सर फोरलेन पर जल्द शुरू होगा आवागमन..

डेस्क : बिहार में एक और फोरलेन पर जल्द ही आवागमन की शुरुआत होने वाली है. पटना-भाेजपुर-बक्सर फोरलेन पर दिसंबर 2022 से आवागमन शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. इस सड़क में कोइलवर से भाेजपुर और भोजपुर से बक्सर करीब 91.75 किलोमीटर लंबाई में सड़क का काम करीब 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है.

एजेंसी का चयन इस साल के अंत तक : सड़क निर्माण के बचे हुए 10 प्रतिशत काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश निर्माण एजेंसी काे दे दिया गया है. वहीं, पटना से कोइलवर तक करीब 33 किलोमीटर लंबाई में मुख्य परियोजना सोन नदी पर 6 लेन कोइलवर पुल से आवागमन शुरू हो चुका है. वहीं, इस सड़क का एक भाग दानापुर – बिहटा फोरलेन एलिवेटेड सड़क बनाने की प्रक्रिया भी अब शुरू हो चुकी है. इसके लिए निर्माण एजेंसी का चयन इस साल के अंत तक होने की भी संभावना है. साथ ही वर्ष 2025 में एलिवेटेड सड़क बन कर तैयार भी हाे जायेगी.

1500 करोड़ रुपये की हैं लागत : सूत्रों के अनुसार NH-84 कोइलवर से भाेजपुर तक करीब 43.85 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन सड़क का निर्माण करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. वहीं, भाेजपुर-बक्सर फोरलेन सड़क करीब 47.90 किलोमीटर लंबाई में करीब 1195.18 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है. इसमें गंगा नदी पर 2 लेन पुल का निर्माण शामिल है.

Leave a Comment