छठ पर बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें! जल्दी से बुक करवा लीजिए टिकट, वरना नहीं मिलेंगे कंफर्म सीट..

डेस्क : अभी तो जुलाई का महीना शुरू ही हुआ है, ठीक तरह से गर्मी की छुट्टियों के मारामारी भी ख़तम नहीं हुई। इसी बीच त्योहारी मौसम को लेकर ठसाठस चालू हो गई है। वैसे तो दुर्गा पूजा सितम्बर के आखिरी हफ्ते से शुरू होने वाली है पर उसके लिए बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। 30 अक्टूबर को छठ महापर्व को लेकर भी प्री-बुकिंग अभी से शुरू हो गई है। मालूम हो 25 अक्टूबर को दिवाली है।

बुकिंग की रफ़्तार है तेज़ : दिवाली के बाद की मौर्य, रायरकेला-जयनगर, सिकंदराबाद-दरभंगा और रांची से गोड्डा जाने वाली डुप्लीकेट वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन की लगभग सभी टिकट पर बुकिंग हो चुकी है। आलम ये है की रांची-गोड्डा एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में भी कन्फर्म टिकट मिल पाना अब मुश्किल है। इसके अलावा धनबाद से खुलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, धनबाद पटना एक्सप्रेस और हटिया से पटना जानेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में भी टिकट बुकिंग बहुत तेज़ी से हो रही है। हालांकि अभी इन ट्रेनों में तो खाली सीट दिख रही है पर बुकिंग रफ्तार इतनी तेज है की कुछ हफ्तों में इसमें भी वेटिंग लिस्ट की स्थिति हो जाएगी।

2 साल की पाबंदियां खुलेंगी : बीते 2 सालों से कोरोना से जुड़ी पाबंदियां लगी हुई थी। यही कारण है की इस बार भीड़ की संख्या में इज़ाफा देखा जा सकता है। 2 सालो से सीमित संख्या के ही लोग छठ के दौरान बिहार आए थे जिसके वजह से भीड़ कम थी पर इस साल संख्या बढ़ने के आसार हैं। छठ महापर्व में यात्रियों बढ़ने को आशंका के बीच स्पेशल ट्रेन चलने की भी संभावना तलाशी जा रही है। अगर सरकार की तरफ से स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी नहीं मिली तो यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बुकिंग की स्थिति

15027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

  • स्लीपर – 26 अक्टूबर की मात्र 30 सीटें खाली
  • थर्ड एसी – 26 अक्टूबर में वेटिंग लिस्ट, 27 व 28 अक्टूबर को केवल 4 सीटें खाली
  • सेकंड ऐसी – 25 से 27 तक महज 6 सीटें खाली, 28 को वेटिंग लिस्ट

रांची भागलपुर गोड्डा एक्सप्रेस

  • स्लीपर – 27 अक्टूबर को मात्र 35 सीटें खाली
  • थर्ड एसी – 27 अक्टूबर की मात्र 3 सीटें खाली
  • सेकंड ऐसी – 27 अक्टूबर की सीटें फुल
  • फर्स्ट एसी – 27 अक्टूबर की सीटें फुल

Leave a Comment