बिहार के DM का अनोखा अंदाज – सरकारी स्कूल में जमीन पर बैठकर बच्चों संग किया भोजन, जानिए – पूरा मामला..

बिहार के कटिहार में मध्यान भोजन योजना की जांच करने पहुंचे डीएम उदयन मिश्रा अलग ही अंदाज में नजर आये. स्कूलों में चल रहे एमडीएम की हकीकत जानने के लिए अधिकारियों की टीम Rautara Panchayat पहुंची थी. जहां एक स्कूल में जिलाधिकारी बच्चों से खाने के स्वाद के बारे में पूछा.

डीएम ने कई स्कूलों का लिया जायजा : डीएम उदयन मिश्रा की टीम स्कूलों में चल रहे मध्यान भोजन योजनाओं की जांच करने पहुंची थी. जहां उन्होंने क्लास के अंदर बच्चों से कई जानकारियां ली. उन्होंने जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाना भी खाया। राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न योजनाओं की जांच की जा रही है.

14 बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया : प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को इसकी रिपोर्ट आनलाइन सबमिट की जाती है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली गई है. छोटे बच्चों से बोर्ड पर लिखवा कर देखा. उन्होंने कहा कि बच्चों की स्थिति सही है, पर स्कूलों में कमी है अभी भी शिक्षकों की.

डीएम का अंदाज है निराला : डीएम उदयन मिश्रा के निरीक्षण करने का अंदाज ही निराला है. कभी वो बच्चो के साथ क्लास में बैठकर पढ़ाई का जायजा लेने लगते हैं, तो कभी साइकिल से अचानक ऑफिस पहुंच जाते हैं. इस बार भी जब वो स्कूलों का जायजा लेने पहुंचे तो बड़े आराम से बच्चों के साथ जमीन पर बैठ गए और एमडीएम में बनने वाले भोजन को खाकर उसकी गुणवत्ता का पता लगाया.

Leave a Comment