UPSC टॉपर शुभम कुमार की हुई पहली पोस्टिंग, औरंगाबाद में होंगे सहायक कलेक्टर..

डेस्क : यूपीएससी 2021 के टॉपर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी शुभम कुमार की पहली पोस्टिंग सरकार द्वारा कर दी गई है. बता दें कि उन्हें औरंगाबाद में सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है. इतना ही नहीं शुभम कुमार की तैनाती ऐसे जिले में दी गई है जो बहुत पहले से अवैध बालू खनन के लिए बदनाम है. औरंगाबाद में चुनैतियां इतनी गंभीर है कि किसी भी अधिकारी के लिए औरंगाबाद जिले में अच्छे से काम करना आसान बात नहीं है.

जानकारी के लिए बता दें कि आये दिन जिले के आलाधिकारियों के ट्रांसफर और निलंबन की खबरें सामने आती रहती हैं. अब ऐसे में यह देखना होगा कि क्या शुभम कुमार अपने क्षेत्राधिकार में अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ कुछ कार्रवाई कर पाते हैं या फिर नहीं. हालांकि औरंगाबाद में शुभम कुमार की पहली पोस्टिंग है लेकिन सरकार और आम आदमी को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

गौरतलब है कि शुभम कुमार यूपीएससी 2021 के टॉपर हैं. शुभम कुमार मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के ही निवासी हैं. आइआइटी बॉम्‍बे से सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक की डिग्री हासिल करने के बाद शुभम ने यूपीएससी की तैयारी की और 2021 में यूपीएससी के एग्जाम में टॉप किया था. शुभम कुमार के साथ ही बिहार के 2021 बैच के अन्य प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को भी नियुक्तियां की गई हैं. 

Leave a Comment