Bihar के 9 जिलों के भूजल में मिला यूरेनियम – बच्चों और महिलाओं को कैंसर होने का खतरा बढ़ा…

डेस्क : केंद्रीय भूजल बोर्ड (CGDB) की रिपोर्ट से यह पता चला है कि बिहार के 9 जिलों के भूजल में यूरेनियम की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक है. CGDB ने राज्य में पानी की गुणवत्ता मापने के लिए विभिन्न जिलों से भूजल के नमूने लिये थे. हालांकि, अधिकतर जिलों में यूरेनियम की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के मानक 30 पार्ट्स पर बिलियन (PPB) के अंदर है.

CGWB ने राज्य से 634 नमूने लिये थे, जिनमें 11 नमूने में यूरेनियम 30 PPB से अधिक मिले. जिन जिलों में यूरेनियम 30 PPB से अधिक मिले वे हैं सारण, भभुआ, खगड़िया, मधेपुरा, नवादा, शेखपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और जिला बेगूसराय.

विश्लेषण के लिए नमूने भेजे गये लखनऊ : केंद्रीय भूजल बोर्ड के सूत्रों का कहना कि 30 PPB से अधिक यूरेनिम वाले नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गये हैं. वहीं, बोर्ड इसके लिए ज्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से भी मदत मांगी है. दोनों संस्थान मिलकर यूरेनियम के बारे में पता करेंगे।

Leave a Comment