Bihar में पंचायती राज माडल के आधार पर जाति आधारित गणना के लिए वार्ड संरचना..

डेस्क : जाति आधारित गणना के लिए किसी संख्या में अतिरिक्त कर्मियों की जरूरत होती है। इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है सभी जिलाधिकारियों से इसके लिए महकमे की ओर से पत्र भेजा गया है। पंचायती राज मॉडल के आधार पर गठित होने वाले वार्ड में यह बात रहेगी की कितनी संख्या में उक्त वार्ड में आवास हैं। इसके बाद यह आकलन लगाना आसान हो जाएगा कि कितने लोग हैं। इस आधार पर यह तय होगा कि कितनी संख्या में जाति आधारित गणना के लिए लोगों को लगाया जाए।

उक्त वार्ड में मॉनिटरिंग सिस्टम की तरह से काम किया जाएगा यह व्यवस्था भी तैयार हो गई है। जाति आधारित गणना के लिए मकान नंबर भी दिए जाएंगे। मकान नंबर दिए जाने के बाद जाति आधारित गणना में सरलता आ जाएगी। इससे यह भी पता चल जाएगा कि किसके नंबर के आवास में गणना हो गई है। जाति आधारित गणना के लिए अधिकारियों व कर्मियों के लिए किस तरह की संरचना के माध्यम से काम होगा।

यह सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले ही तय कर दिया है। इससे संबंधित रिपोर्ट आने के बाद जिलों में अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती एक तय अवधि के लिए की जाएगी जिन्होंने जाति आधारित गणना के लिए कितनी संख्या में अतिरिक्त लोगों की जरूरत है यह भी गणना की जाएगी जाति आधारित गणना के लिए मकान नंबर को भी आवंटित किया जाएगा। पंचायती राज मॉडल के आधार पर गठित होने वाले बोर्ड के बाद जिला प्रशासन को यह जानकारी भी दी जाएगी की कितने मकान में कितने लोग रहते हैं।

Leave a Comment