बिहार : 1 नवंबर से VTR में कीजिए बाघ का दर्शन – जंगल सफारी के हैं शौकीन तो जान ले टूर पैकेज..

डेस्क : यदि आप जंगल सफारी के शौकीन हैं तो तैयार हो जाइए बिहार का वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) जंगल सफारी आपके रोमांच को 2गुना कर देगा. बिहार के इस इकलौते जंगल सफारी का आनंद आप बड़े ही आराम से ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक खास काम भी करना होगा कि इसके पैकेज के लिए पैसे खर्च करने होंगे. आपको बता दें कि VTR 1 नवंबर से जंगल सफारी का सिलसिला शुरू कर रहा है. वन विभाग की तैयारी इसको लेकर तेजी से चल भी रही है.

सफारी को लेकर बिहार के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में बड़ी दीवानगी है. हालांकि आपके जेहन में यह भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिर जंगल सफारी के लिए VTR कितना चार्ज करेगा. आपको बता दें VTR ने इस बार जंगल सफारी के चार्ज में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की है. महज 400 रुपए प्रति व्यक्ति अदा करके आप VTR में 44 बाघों सहित अन्य जानवरों तथा पक्षियों का दीदार कर सकते हैं.

किफायती दरे : दरअसल, बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस बार वन विभाग द्वारा जंगल सफारी के लिए निर्धारित चार्ज में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गयी है. VTR के सीएफ डॉ. नेसामणि के. ने बताया कि जंगल सफारी के लिए निर्धारित पुराने चार्ज को ही इस बार भी लागू किया है. आपको बता दें कि अलग-अलग शहरों के लिए दिन के हिसाब से अलग-अलग चार्ज निर्धारित किए गये हैं, जिसे एक पैकेज के रूप में बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *