जब लड़की खड़ी हो गई CM नितीश कुमार के आगे, तब एक नेक सलाह से बन गया काम – जाने यहाँ

डेस्क : हाल ही में भारत की खिलाड़ी हिमा दास को पुलिस की नौकरी मिली है। यह नौकरी सरकार द्वारा दी गई है। इसकी चर्चा पूरे देश में है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उन लोगों के बीच है जो खेलों से जुड़े हैं। दरअसल खेल से जुड़े लोग अक्सर ही इस ख्वाहिश में रहते हैं कि उन्हें देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका मिला। ऐसे में कुछ खिलाड़ी होते हैं जो देश के लिए कुछ करते हैं।

लेकिन फिर भी उन को आर्थिक सहायता के नाम पर कुछ नहीं मिलता है और उनको अपना जीवन सामान्य से भी निचले स्तर पर भी जाना होता है। एक तरफ देश आगे बढ़ रहा है और इसका सबूत यह है की हिमा दास को पुलिस की अधिकारिक नौकरी मिली है। जब से उनको नौकरी मिली है, तब से अन्य युवाओं में भी जोश भर गया है। ऐसे में बीते दिन बिहार के मुख्यमंत्री टीपीएस कॉलेज में जा रहे थे तभी उनको कॉलेज की एक लड़की ने पहले ही रोक लिया और अपनी मांगे आगे रख दी। बता दें, कि लड़की का नाम अनन्या है और वह कराटे खेलती है। उसके पास कई अवार्ड है। जब उसने सीएम नीतीश कुमार का रास्ता रोका तो उसने अपनी सभी बातें नीतीश कुमार के आगे रख दी।

इसके बाद बोलै शुरू किया कि जैसे ही हिमा-दास को सरकारी नौकरी मिली वैसे ही उसे भी सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार के साथ जो सिक्योरिटी के अधिकारी मौजूद थे उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि लड़की को आगे ना बढ़ने दिया जाए। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुद लड़की के पास गए और उसेसे सारी पूछताछ की, उसके बाद उन्होंने निष्कर्ष दिया कि वह शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के समक्ष उसका प्रस्ताव रखेंगे। उसके बाद जल्दी बिहार सरकार अनन्या के लिए कुछ करेगी। ऐसे में सकारात्मक आश्वासन से अनन्या और उसका परिवार बेहद खुश हैं।

Leave a Comment