Bihar में दारोगा की गुंडागर्दी : ट्रेन में बुजुर्ग TTE ने दारोगा से टिकट मांगा तो बुरी तरह से पीट दिया..

डेस्क : बिहार में गुंडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिसवाले चाहे कितनी भी सफाई क्यों ना दे लें, लेकिन वो हर जगह नाकामयाब ही रही है। अगर और जब पुलिसवाले ही नियमों और कानून को ताक पर रखने के लिए उतारू हों, तो आम जनता करेगी भी क्या। दानापुर से भागलपुर जा रही डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक बार फिर बिहार पुलिस के दरोगा की गुंडागर्दी देखने को मिली है। वर्दी के रोब में रेल थाने में तैनात दारोगा ने सहयोगियों के साथ टिकट जांच करने के दौरान एसी बोगी के सीनियर टिकट निरीक्षक दिनेश सिंह की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि टीटी ने दरोगा से सिर्फ टिकट या पास दिखाने के लिए कहा था। टीटी की इस बात पर दरोगा को गुस्सा आ गया और उसने उसे पीट दिया। दरोगा कि इस गुंडागर्दी को देखने के बाद यात्रियों में हंगामा मच गया। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोके रखा और कार्रवाई करने की मांग की। इस घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित टिकट निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि वह एसी एक बोगी में यात्रियों की टिकट की जांच कर रहे थे।

इसी बोगी में रेल थाने में तैनात दारोगा सुनील कुमार भी बैठा हुआ था। जैसे ही टीटी ने दरोगा से टिकट मांगी वो गुस्सा हो गया और मारपीट शुरू कर दी। टिकट निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि यात्रियों ने उनकी मदद की और दरोगा को रोका गया। फिलहाल इस मामले में पीड़ित टिकट निरीक्षक दिनेश सिंह के द्वारा बाढ़ रेल थानाध्यक्ष को खत लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1544731806724829185?t=upYRRdZbnhlvSOrMQcORpA&s=19

Leave a Comment