Bihar में जब्त शराब की बोतलों से चूड़ियां बनाएंगी महिलाएं, नीतीश सरकार देगी रुपए..
डेस्क : शराबबंदी वाले बिहार में गांव की महिलाओं को कचरे को घटाने और आजीविका प्रदान करने के प्रयास में जब्त शराब की बोतलों से कांच की चूड़ियां बनाने के लिए भी अब प्रोत्साहित किया जा रहा है. बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग ने ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम ‘जीविका’ से जुड़ी महिलाओं के साथ चूड़ी निर्माण इकाई भी स्थापित करने के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर किये हैं.
मद्य निषेध एवं आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने बताया हैं कि राज्य में हर साल बड़ी मात्रा में शराब जब्त की जाती है और इन जब्त की गई बोतलों को निपटाने में अधिकारियों को अक्सर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मंत्री महोदय ने कहा, ‘‘जब्त शराब की बोतलों को अर्थमूवर्स का इस्तेमाल करके कुचल दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप भारी कचरा भी जमा हो जाता है. इस पहल के अंतर्गत मद्य विभाग अब कांच की चूड़ियों के निर्माण के लिए जीविका श्रमिकों को कच्चे माल के रूप में नष्ट की जा चुकी बोतलें को प्रदान करेगा. जीविका श्रमिकों के एक समूह को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कांच की चूड़ियां बनाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है.’’
मंत्री सुनिल कुमार ने कहा, ‘‘कार्यक्रम के आगे विस्तार के लिए एक व्यापक व्यवहार्यता रिपोर्ट भी बनाई जा रही है. शुरुआत में, विनिर्माण इकाइयों की संख्या भी सीमित होगी, लेकिन आगामी महीनों में इसकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी. ये इकाइयां कुटीर उद्योग की तरह ही काम करेंगी.’’ विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में कितनी विनिर्माण इकाइयां स्थापित की जाएंगी इसकी योजना भी तैयार की जा रही है.