Yamaha चुपके से लॉन्च की दमदार स्कूटर, लुक ऐसा कि स्पोर्ट्स बाइक भी ‘फेल’, कीमत भी बजट में..

YAMAHA भारत में कई स्पोर्ट्स बाइक की बिक्री कर रही है. हालांकि कंपनी के पास कुछ ऐसे स्कूटर्स भी उपलब्ध हैं, जो स्पोर्ट्स बाइक को भी मात देने का माद्दा रखते हैं इन्हें मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर (Maxi Sports Scooter) कहा जाता है. कंपनी ने अपने पहले से मौजूद Aerox 155 मैक्सी स्कूटर का नया MotoGP एडिशन लॉन्च कर दिया है. स्टाइलिश और स्पोर्टियर दिखने वाले इस मैक्सी स्कूटर की कीमत 1.41 लाख रुपये (X-शोरूम) रखी गई है. इस स्कूटर के एक्सटीरियर में कई बदलाव भी किए गए हैं, जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाते दिख हैं.

दमदार है इसका इंजन : मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा Moto GP M1 मोटरसाइकिल की कलर स्कीम से प्रेरणा लेते हुए, Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition को पूरी तरह काले कलर के साथ वाइजर, फ्रंट एप्रन, फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल, रियर पैनल और ‘X’ सेंटर मोटिफ पर YAMAHA MOTO GP की ब्रांडिंग दी गई है. Yamaha Aerox 155 में वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (VVA) से लैस 155सीसी का इंजन लगा है. यह इंजन CVT ट्रांसमिशन से जुड़कर यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व मोटर 8,000 RPMपर 15 PS का पावर और 6,500 RPM पर 13.9 NM पीक टॉर्क आउटपुट देता है.

बाकी फीचर्स की अगर बात करें तो Aerox 155 में सिंगल चैनल ABS, चौड़े 140मिमी रियर टायर के साथ 14-इंच व्हील, ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, 24.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, एक्सटर्नल फ्यूल लिड भी दी गई है. इस स्कूटर में माइलेज बढ़ाने के लिए ऑटोमैटिक स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है. यानी रेड लाइट पर थोड़ी देर रुकते ही यह स्कूटर बंद हो जाएगा और जैसे ही आप थ्रॉटल देते हैं तो यह स्टार्ट भी हो जाएगा.

Leave a Comment