बिहार के धरती पर गरजे योगी, कहा – भ्रष्टाचार ने बिहार की प्रतिभा को आगे बढ़ने से रोक दिया..

डेस्क : भारत के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के योगी आदित्यनाथ आज जयप्रकाश नारायण की जन्म स्थली सिताब दियारा पहुंचे। वहां उन्होंने जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया। सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी ने कहा कि लोकनायक की पावन जयंती के अवसर पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां गंगा और मां सरयू का आशीर्वाद इस पूरे क्षेत्र को निरंतर ही प्राप्त होता है. इस इलाके को प्रतिवर्ष बाढ़ जैसी त्रासदी का भी सामना करना पड़ता है.यही वजह है कि यहां के लोगों के जज्बे को भी अलग बनाया है. सरकार से बाहर रह कर जिन महापुरुषों ने स्वस्थ चिंतन को आगे बढ़ाया था वह जयप्रकाश नारायण,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राम मनोहर लोहिया जैसे महापुरुष ही थे.

उस समय की सरकार में लोकतंत्र कुचलने का काम किया तहस तो फिर बिहार शांत कैसे रह सकता था. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ लेकिन बलिया ने तो सन 1942 में ही अपने आप को आजाद घोषित कर दिया था. बिहार लोकतंत्र के प्रति कितना सजग हैं यह सचमुच देखने लायक है.

उन्होंने कांग्रेस शासनकाल और इमरजेंसी को भी याद करते हुए कहा कि उस समय लोकतंत्र को कुचलने का कुत्सित प्रयास हुआ था. तब जेपी नारायण के नेतृत्व में लोकतंत्र को बचाने का आंदोलन प्रारंभ किया गया था, वह अभूतपूर्व था. देश की आजादी के बाद इतना बड़ा सशक्त आंदोलन जिसने तत्कालीन सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और सरकार को जाना पड़ा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP की सरकार जयप्रकाश नारायण के सपनों को साकार कर रही है. समाज के सभी तबकों के लोगों के उत्थान का काम किया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना से लेकर गरीबों के लिए के मकान समेत कई अन्य योजनाओं का भी बखान किया . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को समान अवसर दिया है, सबके लिए विकास भी किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *