बिहार : आज से सफर करना हुआ 20% महँगा, सरकारी बसों का बढ़ा किराया – देखें पूरी लिस्ट
डेस्क : बिहार में बसों का किराया 20% तक महंगा हो गया है बता दें कि यह खबर कई लोगों को झटका दे सकती है क्योंकि बिहार में ज्यादातर आम लोग बस से सफर करते हैं। ऐसे में सभी आम लोगों के लिए अब टिकट की कीमत में इजाफा हो गया है। बिहार की 13 एसी बसें जो दूर तक यात्रियों को ले जाती हैं उनका किराया बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अनुसार बढ़ा दिया गया है।
राजधानी पटना से बेतिया का किराया 350 रूपए हो गया है। पहले यह किराया 97 रूपए हुआ करता था वही बात करें पटना से बेतिया डीलक्स बस का किराए की तो वह 301 रूपए हो गया है, पहले यह किराया 257 रूपए हुआ करता था। पटना से नवादा जाने वाले यात्रियों को अब 112 रूपए के बजाय 165 रूपए देने होंगे वही पटना से मुजफ्फरपुर जाने वाले लोगों को 90 रूपए के बजाए 116 रूपए देने होंगे। यदि कोई यात्री बिहार शरीफ से पटना की ओर आ रहा है तो उसको 90 रूपए के बजाए 116 रुपया भाड़ा देना होगा।
यहाँ देखें बढ़े हुए भाड़े की पूरी लिस्ट
पटना- राजगीर एसी बस: नया 193 रुपये- पुराना 158 रुपये
पटना- दरभंगा: नया 193 रुपये- पुराना 136 रुपये
पटना-बक्सर : नया 193 रुपये- पुराना 157 रुपये
पटना- छपरा: नया 116 रुपये- पुराना 90 रुपये
पटना-औरंगाबाद : नया 222 रुपये- पुराना 194 रुपये
पटना- समस्तीपुर डिलक्स: नया 155 रुपये- पुराना 145 रुपये
पटना- वाल्मीकिनगर एसी बस: नया 451 रुपये- पुराना 376 रुपये