बालाकोट के नायक अभिनंदन वर्धमान को मिला दिवाली पर तोहफा, विंग कमांडर से सीधा पहुंचे अब इस पद पर

डेस्क : एयरफोर्स स्ट्राइक हीरो विंग कमांडर अभिनंदन को इंडियन एयर फोर्स में अब नया दर्जा मिला है बता दें कि उनको ग्रुप कैप्टन बना दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक से वह काफी प्रचलित हो गए थे। उन्होंने एयर स्ट्राइक के दौरान अप्रतिम साहस दिखाया था।

इस साहस के चलते उनकी हर तरफ वाह-वाही होने लगी थी। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर पाकिस्तानियों का F-16 जहाज मार गिराया था इसके बाद वह गलती से पकिस्तान की सीमा में घुस गए थे और पाकिस्तान की सेना ने उन्हें कैद कर लिया था। दरअसल वह पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में अपने पैराशूट के जरिए उतरे थे।

वहां पर उनको पाकिस्तान की सेना ने अपना बंधक बना लिया था। इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनको चुपचाप भारत की सीमा में वापस भेज दिया था। अभिनंदन ने हमेशा से ही अपना सिर ऊंचा रखा और किसी के आगे नहीं झुके। अब दिवाली पर उनको एक नया तोहफा मिला है, जिसमें उनको ग्रुप कैप्टन की रैंक दी गई है। ग्रुप कैप्टन की रैंक भारतीय सेना के अनुसार एक कर्नल के बराबर होती है

Leave a Comment