भागलपुर और सुल्तानगंज स्टेशन एयरपोर्ट की तरह होंगे विकसित – यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा..

डेस्क : पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के अंतर्गत भागलपुर और सुल्तानगंज स्टेशन को अब एक एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा। इस दिशा में पहल भी शुरू कर दी गयी है। शनिवार को भागलपुर के दौरे पर पहुंचे मालदा रेल मंडल प्रबंधक (DRM) यतेंद्र कुमार ने कहा कि पहले फेज में भागलपुर और द्वितीय चरण में सुल्तानगंज स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह विकसित करने का काम होगा। इसे स्मार्ट स्टेशन बनाया जाएगा।

इसके तहत ही एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए अंडरपास बनेगा। हावड़ा स्टेशन की तर्ज पर वाहनों के निकलने के लिए अंडरपास भी बनना है। वाहन पार्किंग को और बढ़िया विकसित किया जाएगा। इस स्टेशन को इस तरह विकसित किया जाएगा कि यात्रियों को स्टेशन परिसर में ही सभी तरह की सुविधा उपलब्ध हो सके। प्लेटफार्मों का भी विस्तारीकरण किया जाना हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट स्टेशन के रूप में विकसित करने की पहल की शुरूवात हो चुकी है। इसके तहत पश्चिम-उत्तर दिशा में आरक्षण टिकट केंद्र के सामने रेलवे मेंस यूनियन के पास खाली जगह में फूड आन व्हील रेस्टोरेंट भी खुलेगा।

दर्शनीय रेलगाड़ी के शक्ल में इस रेस्टोरेंट को भागलपुर स्टेशन परिसर में रेलगाड़ी के शक्ल में रेस्टोरेंट में लोग स्वादिष्ट व्यंजन भी चखेंगे। ट्रेन में लगनेवाले कोच को एक रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किया जाएगा। रेलगाड़ी की ही तर्ज पर ही पटरी पर व्हील लगे कोच को रेस्टोरेंट के रूप में विकसित भी किया जाएगा। बाजार के आधार पर संचालक रेस्तरां के व्यंजनों की कीमत तय करेगा। मालदा मंडल कार्यालय में इसके लिए टेंडर भी पास हो चुका है। 14 अक्टूबर तक एजेंसी का टेंडर खुलेगा।

Leave a Comment