Hero Splendor को Electric में कन्वर्ट कराएं, 25 पैसे में होगा 1 KM का सफर, जानिए- कितना खर्चा आएगा

डेस्क : अब आपकी Hero Splendor Bike इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील हो जाएगी। नवी मुंबई की एक कंपनी हीरो स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलने के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट उपलब्ध कराती है। देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का क्रेज तेज़ी से बढ़ रहा है ऐसे में के नवी मुंबई स्थित GoGoA1 कंपनी अब हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट उपलब्ध कराने का ऑफर लेकर आई है. यह इलेक्ट्रिक किट आरटीओ से प्रमाणित है।

इलेक्ट्रिक किट लगवाने में कितना आएगा खर्च : GoGoA1 की इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की मदद से आप अपनी स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते है। इस इलेक्टिक कन्वर्जन किट की कीमत मात्र 44,486 रुपए है। बैटरी पैक इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट में मौजूद नही है.

कन्वर्जन किट में है सब : कन्वर्जन किट में हब मोटर, रीजनरेटिव कंट्रोलर, थ्रॉटल, ड्रम ब्रेक, बैटरी एसओसी, वायरिंग हार्नेस, यूनिवर्सल स्विच, कंट्रोलर बॉक्स, स्विंग आर्म, डीसी से डीसी कन्वर्टर और एक एंटी-थेफ्ट डिवाइस शामिल हैं. यूजर्स को बैटरी और चार्जर के लिए करना पड़ेगा अलग स खर्चा जिसमे उनको 65,606 रुपए तक देने पड़ेंगे.

कितना दौड़ेगी इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर? यूजर्स को इसमें 2000W ब्रशलेस मोटर मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 75-80 kmph है. स्प्लेंडर में यूजर्स 72V व 40Ah लीथियम ऑयन बैटरी वाले पैक का इस्तेमाल आसानी से करसकते हैं. ऐसे में यह बाइक मात्र एक बार चार्ज करने में 120 km तक का लंबा सफर तय कर सकती है.

Leave a Comment