बिहार में सरकारी नौकरी की बम्फर वैकेंसी, जल्द होगी नियुक्ति जानिये किन जिलों में कितने पदों पर होगी बहाली

न्यूज डेस्क : बिहार में बम्फर वैकेंसी आयी है। बता दें कि राज्य के सरकारी स्कूलों में 2301 सहायक और परिचारी के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया। शिक्षा विभाग ने विद्यालय सहायक के 1172 और विद्यालय परिचारी के 1129 पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया को हरी झंडी दे दिया है। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना जिला में सबसे अधिक पद भरे जायेंगे। जिसके बाद छपरा, मधुबनी, नालंदा, रोहतास, भोजपुर, समस्तीपुर, सीवान, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण,औरंगाबाद और सीतामढ़ी में पद सृजित किये गये हैं। सभी पदों पर शिक्षकों के तर्ज पर नियोजन इकाइयां नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी ।

एक अरसे से नहीं हो पायी है नियुक्तियां –आधिकारिक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक एक अरसे से राज्य के विद्यालयों में विद्यालय सहायक और परिचारियों की नियुक्तियां नहीं हो पायी है। इन सृजित पदों पर नियुक्तियों के लिए नियोजन इकाइयों को आदेश भेजा जा रहा है। जिसके बाद नियोजन इकाइयों को इन पदों पर नियोजन के लिए सूची विद्यालयवार उपलब्ध करायी जायेगी । इस संबंध में वित्त विभाग ने भी अपनी मंजूरी दे दी है।

आधिकारिक पत्र के मुताबिक पदों का ब्यौरा जारी आधि कारिक पत्र के मुताबिक राजकीयकृत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकेत्तर कर्मियों, यथा लिपिक के 3249 और आदेश पालों के 6484 पद राज्य सरकार के तहत जिला में स्वीकृत हैं। जिनपर बहाली होने बाली है।

जिलावार नये सृजित पदों की संख्या

जिला- सहायक- परिचारी

  • वैशाली- 42- 25
  • बेगूसराय – 53- 21
  • सहरसा- 16 -04
  • नवादा -18- 49
  • पटना -48 -167
  • अरवल -17 -20
  • गोपालगंज -31 -11
  • छपरा- 64 -94
  • जमुई -32- 25
  • किशनगंज -13- 15
  • पश्चिमी चंपारण- 25 -09
  • अररिया -15 -15
  • कटिहार- 13- 04
  • सुपौल -24- 17
  • मधुबनी- 60- 26
  • दरभंगा -13- 09
  • बक्सर -34- 24
  • नालंदा -57 -50
  • कैमूर -14- 29
  • भोजपुर -44 -32
  • मधेपुरा -21 -13
  • समस्तीपुर -55 -05
  • जहानाबाद -10- 19
  • सीवान -30- 41
  • रोहतास -53 -72
  • गया -25- 69
  • मुंगेर -16- 17
  • भागलपुर -27- 14
  • बांका- 22- 21
  • पूर्वी चंपारण -44 -64
  • मुजफ्फरपुर -61- 32
  • औरंगाबाद -52- 09
  • खगड़िया -19- 10
  • लखीसराय- 21- 14
  • सीतामढ़ी -41- 50
  • पूर्णिया -21- 23
  • शिवहर- 07- 04
  • शेखपुरा -14 -06

Leave a Comment