Indian Railway Rules: ट्रेन यात्रा के दौरान TTE किसी भी हाल में चेक नहीं कर सकता टिकट, जानें रेलवे का नया नियम

न्यूज़ डेस्क : ट्रेन यात्रा में अगर हर यात्री के लिए कुछ जरूरी होता है तो वो है टिकट और अगर आपसे ये कहा जाए की अबसे टीटीई अब आपसे आपका टीकट नहीं मांगेगा तो आपको हैरानी होगी लेकिन अब इस नियम के तहत कुछ ऐसा ही होने वाला है। बता दें कि लोगों को शोर, टिकट चेकिंग या ट्रेनों में सीट को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब अगर ट्रेन यात्रा में आपका मन नहीं है तो कोई आपको कोई डिस्टर्ब नहीं कर सकता।

बता दें कि भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आप सफर में सो रहे हैं तो टीटीई भी आपको सोते वक्त नहीं उठा सकता। अगर कोई यात्री सुबह से ट्रेन में सफर कर रहा है तो रात 10 बजे के बाद टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता। यानी कि इस नियम के तहत टीटीई रात 10 बजे के बाद ट्रेन यात्रियों को टिकट या आईडी दिखाने के नहीं कह सकता है।

गौरतलब है कि रेलवे के इन नियमों को जानना जरूरी है क्योंकि टीटीई को क्या अधिकार दिए गए हैं इससे हर ट्रेन यात्रियों को जानना जरूरी है। टीटीई को यह अधिकार है कि वह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच ही यात्रियों के टिकट की चेक कर सकता है। क्योंकि टीटीई के पास सभी यात्रियों की एक सूची होती है, जिसमें उन्हें पता होता है कि कौन सी सीट, कौन सी यात्रा, कहां से कहां तक की है। रेलवे के इन नियमों के मुताबिक अगर कोई यात्री रात 10 बजे के बाद ट्रेन में चढ़ता है तो टीटीई को यह अधिकार है कि वह आकर आपका टिकट और आईडी चेक कर सकता है।

Leave a Comment