बाजार से ख़त्म हो रहे हैं 2,000 रुपये के नोट- RBI ने जताई चिंता

Desk : देश में 2,000 रुपये के नोट के चलन में भारी कमी आई है. बता दें कि आरबीआई ने साल 2021-22 के लिए अपना सलाना रिपोर्ट जारी कर दी है जिसमें आरबीआई का कहना है कि 2020-21 में कुल करेंसी चलन में 2,000 रुपये को नोटों की हिस्सेदारी 17.3 फीसदी थी जो अब और भी घटकर 13.8 फीसदी ही रह गई है. 

rbi note

गौरतलब है कि आरबीआई के रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 में 5,47,952 रुपये वैल्यू के 273.98 करोड़  2,000 रुपये के नोट की संख्या चलन में थी जिसकी कुल नोटो में 22.6 फीसदी की हिस्सेदारी थी. वो 2020-21 वित्तीय वर्ष में घटकर 4,90,195 करोड़ रुपये वैल्यू की रह गई जिसकी संख्या 245.10 करो़ड थी. लेकिन 2021-22 में कुल करेंसी के चलन में 2,000 रुपये के नोटों की संख्या और कम होकर 214.20 करोड़ रह गई है जिसका वैल्यू 4,28,394 करोड़ रुपये है.

rbi

आपको बता दें कि 31 मार्च 2018 तक 336.3 करोड़ 2,000 रुपये के नोट चलन में थे जो कुल नोटों का 3.27 फीसदी और वैल्यू के लिहाज से 37.26 फीसदी था. लेकिन 31 मार्च 2022 के आंकड़ों के मुताबिक 214.20 करोड़ 2,000 के नोट ही चलन में रह गए हैं. जो कुल नोटों का 1.6 फीसदी है और अब इसकी वैल्यू के हिसाब से 13.8 फीसदी रह गया है.  

rupees oe

Leave a Comment