दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त यात्रा, जानें – पहले किस शहर से होगी..

दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा के योजना की चर्चा पूरे देश में होती है. बिहार में भी अब कुछ इसी अंदाज पर एक पहल की गई है लेकिन खास बात यह है कि ये पहल सरकारी सिस्टम द्वारा नहीं बल्कि एक महिला की निजी पहल है. यह मामला छपरा से जुड़ा है जहां एक महिला ने नगर निगम क्षेत्र की महिलाओं के लिए ऐसी ही एक योजना का शुभारंभ किया है, जिसके तहत E रिक्शा पर महिलाये शहर भर में मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं.

मिसेज बिहार की टॉप 2 की प्रतिभागी राखी गुप्ता ने अपने निजी खर्च से इस योजना का शुभारंभ किया है. इस लाभकारी योजना का नाम पिंक लाइन सर्विस रखा गया है. इसके तहत शहर में आवागमन के लिए जहां भी महिलाएं आना जाना चाहिए इसके तहत मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं. राखी गुप्ता ने यह भी बताया कि इसके पीछे उन जरूरतमंद महिलाओं की सेवा करना है जो बाजार में आती जाती हैं लेकिन पैसे नहीं होने के कारण पैदल यात्रा को विवश होती हैं. राखी ने एक दर्जन E रिक्शा के जरिए इस सेवा को शुरू किया है

यह मुफ्त की सेवा पूरे शहर के लिए उपलब्ध रहेगी जिसका फायदा महिलाएं कभी भी उठा सकती हैं. इस मुफ्त की यात्रा का लाभ उठाने वाली पहली महिला देवी कुमारी ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है. उन्होंने दिल्ली में मुफ्त में बस की यात्रा की थी लेकिन अब छपरा में भी ऐसे ही योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है. उन्होंने इस योजना को चालू करने के लिए राखी गुप्ता को विशेष धन्यवाद दिया है. इस योजना में यात्रा करने वाली महिलाओं से कोई भी शुल्क इत्यादि नहीं लिया जाएगा.

Leave a Comment