किसानों के बाद अब महिलाओं पर मेहरबान हुई सरकार ! Account में आएंगे 6000 रुपए, फटाफट करें पंजीकरण..

डेस्क : सेंट्रल गवर्नमेंट ने किसान सम्मान निधि के तहत कई लाखों किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाई है लेकिन अब सरकार की नज़र महिलाओं को सही मदद पहुंचाने की है जिसके तहत वो 6000 रुपये तक कि आर्थिक मदद महिलाओं को देगी।प्रधानमंत्री मातृत्व योजना जिसके तहत जो महिलाएं अपने शिशु को पालन पोषण करने में असहाय है उनको 6000 रुपये की आर्थिक मदद यानी साल में तीन किश्तों के तहत उनको पैसे उनके एकाउंट में पहुंचेंगे। यह करने से सरकार उन महिलाओं को सेल्फ डिपेंडेंट बनाएगी।

PMMVY Scheme 1 जनवरी 2017 को शुरू हुई थी, जिसको प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना में जो महिलाएं पहली बार माँ बनी है या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुँचाएगी केंद्र सरकार। इस योजना में 6000 रुपये तक देने के योजना के साथ एक अच्छा और सराहनीय कदम बताया जा रहा है सरकार का।

योजना का प्रमुख कारण है माँ और बच्चे दोनों का सही से देखभाल करना, इस योजना में 6000 रुपये 3 किश्तों में जायेगा। पहली क़िस्त 2000 रुपये फिर दूसरी 2000 रुपये और फिर तीसरी क़िस्त में 2000 रुपये देकर उनकी आर्थिक मदद करेगी केंद्र सरकार। यह योजना से अब कई महिलाएं जुड़ रही है और इसमे रेजिस्ट्रेशन के लिए भारत सरकार ने कई पोर्टल भी लांच किए ताकि कोई भी महिला इस योजना का लाभ उठाने से वंचित ना रहे।

Leave a Comment