Bank Holiday : अगस्त में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, जल्द से निपटा लें जरूरी काम, ये रही छुट्टी की पूरी लिस्ट..

डेस्क : अगस्त माह में पड़ रहे हैं 6 त्यौहार अधिकतर त्यौहार मनाए जाते हैं पूरे देश में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त माह में कुल 18 दिन बैंक बंद रहने का ऐलान किया है क्योंकि अगस्त में स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन मोहर्रम गणेश चतुर्थी कृष्ण जन्माष्टमी जैसे कई त्यौहार पढ़ रहे हैं जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे और यह त्यौहार लगभग पूरे देश में ही मनाए जाते हैं इसलिए यदि आप भी बैंक का कोई काम करना चाहते हैं तो उसे जल्दी जल्दी निपटा लें. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी साप्ताहिक अवकाश रहेगा तो यदि कुल मिलाकर देखें तो बैंक 18 दिन बंद रहेंगे.

ज्यादातर छुट्टियां होंगी पूरे देश में आपको बता दें कि अगस्त माह में पड़ने वाले त्यौहार लगभग पूरे देश में ही मनाए जाते हैं इसलिए इसका असर छुट्टियों पर भी पड़ता है और यदि आप इन छुट्टियों की लिस्ट देखें तो इसका असर कामकाज पर भी पड़ता है इसलिए इस बार बैंकों का काम भी इन दिनों बंद रहेगा.

August 2022 Bank Holiday List ये है बैंकों की छुट्टी की लिस्ट

  • 1 अगस्त: द्रुपका शे- जी के दिन सिक्किम में बैंक बंद रहेगा।
  • 7 अगस्त को पहला रविवार है।(साप्ताहिक अवकाश)
  • 8 अगस्त को मुहर्रम है इस दिन जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 अगस्त को मुहर्रम अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद होगा
  • 11 अगस्त: रक्षाबंधन मे सभी जगह अवकाश रहेगा।
  • 12 अगस्तः रक्षाबंधन कानपुर-लखनऊ बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 अगस्त: दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश होगा।
  • 14 अगस्त: रविवार साप्ताहिक अवकाश होगा।
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस है
  • 16 अगस्त: पारसी नववर्ष मुंबई-नागपुर में बैंक बंद रहेगा
  • 18 अगस्त: जन्माष्टमी सभी जगह अवकाश रहेगा
  • 19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद होगा
  • 20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी हैदराबाद मे
  • 21 अगस्त: रविवार साप्ताहिक अवकाश है
  • 27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि गुवाहाटी मे है
  • 31 अगस्त: गणेश चतुर्थी गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेगे।

Leave a Comment