Free Aadhaar Update : आप भी फ्री में करना चाहते है आधार अपडेट तो जल्द करें… इस तारीख़ को खत्म हो रही डेडलाइन

Free Aadhaar Card Update : आज के समय में आधार कार्ड के बिना किसी भी काम की कल्पना करना मानो गुनाह है। सरकारी दफ्तर हो , प्राइवेट स्कूल हो या बैंक का कोई काम हो बिना आधार कार्ड के संभव ही नहीं है। अगर सरकारी योजना का लाभ उठाना हो तो उसके लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.

ऐसे में आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण वक्त पर आधार में दर्ज जानकारी को अपडेट करने के लिए कहती रहती है. UIDAI ने करोड़ों आधार यूजर्स के बीच आधार अपडेट करने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए फ्री में आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा दी है। पहले यह सुविधा 14 जून 2023 तक दी गई थी पार अब इसे बढ़ा कर 14 सितंबर 2023 तक कर दिया गया है। तो अगर आप भी चाहते है की बिना किसी खर्च के फ्री में आपका आधार अपडेट हो जाए तो आपके पास यह अच्छा सुनहरा मौका है। 14 सितंबर तक आप बिना किसी शुल्क के अपने आधारकार्ड को अपडेट करवा सकते है।

10 साल से अधिक समय होने के बाद अपने आधार को करें अपडेट

जिनका भी आधार 10 साल पुराना है UIDAI ने उन सभी के आधार यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है जिनका आधार बने 10 साल से अधिक हो चुका है और उसके बाबजूद अपना आधार अपडेट नहीं किया तो आप जल्द से जल्द बिना किसी देरी और बिना किसी शुल्क के उसे अपडेट करवा ले।

जानें कौन लोग फ्री में अपडेट करवा सकते है आधार कार्ड

बता दें कि अगर आप भी फ्री में अपना आधार अपडेट करना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन सुविधा लेनी होगी क्यों की आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर आपको शुल्क देना होगा ।

फ्री में अपडेट करवाने के लिए आपको MyAdhaar पोर्टल पे जाना होगा ।

जाने कैसे और कब तक फ्री में आधार को करें अपडेट

यहां जानें फ्री में आधार कैसे करें अपडेट

  1. फ्री में आधार अपडेट करने के लिए आप MyAadhaar पोर्टल या फिर आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
  2. अगर आप अपना एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं तो Update Address के ऑप्शन को चुनें
  3. इसके बाद अपना मोबाइल no. डालें जिससे आपका आधार रजिस्टर्ड है, no डालने के बाद आपके फोन पर OTP आएगा
  4. OTP डालने के बाद Documents Update पर क्लिक करें इसपर क्लिक करते ही आधार में दर्ज डिटेल्स खुल जायेंगे
  5. इन डिटेल्स को आप verify कर ले और फिर आगे बढ़े
  6. इसके बाद एड्रेस प्रूफ के लिए पते के प्रमाण पत्र को अपलोड करें
  7. प्रमाण पत्र अपलोड करते ही आपके ऑप्शन को Accept कर लिया जायेगा
  8. आधार अपडेट होते ही आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जनरेट हो जाएगा
  9. इसके बाद आप अपने आधार अपडेट को ट्रैक कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *