Post Office Scheme: तगड़ी कमाई के लिए यहां करें निवेश! होगी मोटी कमाई, जानिए- कैसे?

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस (Post Office) के द्वारा काफी सारी निवेश स्कीम (scheme) चलाई जा रही है. जिसमें सुकन्या समृद्धि स्कीम, पीपीएफ (PPF) और किसान विकास पत्र शामिल है. हालांकि इसके पास केवल एक रेगुलर इनकम वाली स्कीम है जिसका नाम है पोस्ट मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme). इस स्कीम में सिर्फ एक बार आपको निवेश करना होगा और उसके बाद आपको हर महीने की स्कीम के माध्यम से रकम पर ब्याज मिलेगा.

5 सालों तक रेगुलर इनकम पाए

वही पोस्ट ऑफिस में अगर कोई अकेले निवेश करना चाहता है. तो वह व्यक्ति 9 लाख रुपए से लेकर ज्वाइन खाते के तहत 15 लाख रुपए तक निवेश आसानी से कर सकता है. जैसे ही आप इसमें निवेश करते हैं. उसके बाद आपके खाते में हर महीने पैसा आने लगता है. इसकी समयावधि भी 5 साल तय की गई है. हालांकि 5 साल तक आपको रेगुलर इनकम मिलेगी. इसके अलावा मैच्योरिटी पूरी होने पर भी आपको सारी निवेश की रकम वापस दे दी जाएगी.

कमा सकते है इतना

बता दें कि, अगर आप अकेले पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) में 9 लाख रुपए का निवेश करते हैं. तो आपको 5 साल तक हर महीने ब्याज के रूप में ₹5550 दिया जाएगा. यह रकम आपको स्कीम के 7.40% के हिसाब से दिया जाता है.

ज्वाइन खातों मे मिलेगा इतना ब्याज

अगर आप जॉइंट खाता खोल कर एक साथ 15 लाख रुपए निवेश करते हैं. तो आपको हर महीने ₹8875 दिया जाएगा. और 5 साल के बाद आपको आपका 15 लाख रुपए भी वापस मिल जाएगा. या यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि, आप दोबारा से इस पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसी तरीके से मिलती रहेगी.

कुछ खास बातों का रखें ध्यान

हालंकि अगर आप महीने दर महीने मिलने वाली ब्याज क्लेम नहीं करते हैं. तो आपको उस प्रेम वाली राशि पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा अगर आप पैसा जमा कर देते हैं. तो जमा करने वाली तारीख से लेकर 1 साल से पहले आपकी इन्वेस्ट की गई रकम वापस नहीं मिल सकती है. हालांकि जितने भी ज्वाइन खाते में खाताधारक होते हैं सभी का सम्मान हिस्सा होता है. लेकिन अगर आप चाहे तो इस पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम को कम से कम ₹1000 में भी खोल सकते हैं. यानी कि आप 1000, 2000 और इस तरह से आगे निवेश आसानी से कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *