Bihar में ₹283 सस्‍ता हो गया LPG Cylinder – सभी शहरों में आज से नया रेट लागू..

LPG Cylinder : सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने LPG की कीमतों में संशोधन किया है। कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 283 रुपये तक की बड़ी राहत भी दी गयी है। 19.5 Kg वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 113.50 रुपये घटाकर 1997.00 रुपये कर दी गयी है। अब तक इसकी कुल कीमत 2110.50 रुपये थी।

47 Kg वाले सिलेंडर की कीमत भी घटी : बिहार LPG वितरक संघ के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 47.5 Kg वाले सिलेंडर की कीमत भी 283.00 रुपये घटा दी गयी है। इस सिलेंडर की कीमत 5269.00 रुपये से घटकर कुल 4986.00 रुपये हो गयी है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें अभी यथावत रखी गयी हैं।

3 श्रेणियों में कोई बदलाव नहीं : 14.2 Kg वाले सिलेंडर की कीमत 1151.00, 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 423.50 रुपये, 10 Kg वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 826.50 रुपये पर यथावत है। इससे होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी राहत मिलेगी। घरेलू रसोई गैस में अभी किसी तरह का घटबढ़ नहीं हुआ है। कीमतें पहले को ही तरह यथावत रखी गयी हैं। नयी दरें 1 नवंबर से लागू हो गयीं हैं।

अक्टूबर माह में भी सस्ता हुआ था कामर्शियल सिलेंडर : अक्टूबर महीने में भी कामर्शियल सिलेंडर की कीमत घटायी गयी थी। 19 Kg वाले सिलेंडर की कीमत 39.50 कम की गयी थी। इसी तरह से 47.5 Kg वाले सिलेंडर की कीमत 99.00 रुपये कम की गयी थी। इस तरह से 2 माह में 19 Kg वाले सिलेंडर की कीमत में 203 . 00 रुपये की राहत मिल चुकी है। इसी अवधि में 47.5 Kg वाले सिलेंडर की कीमत में भी 382.00 रुपये की राहत दी गयी है। इससे होटल, रेस्टोरेंट जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी बड़ी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *