7वे आसमान से औंधे मुँह गिरे सरिया के दाम! जानिए – क्या है ताजा रेट?

डेस्क : अगर आपका भी इरादा इस दीपावली(2022) से अपने घर का निर्माण शुरू करने का है तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. मकान बनाने के लिए सबसे जरूरी और खर्चीली चीज सरिया की कीमत (Sariya Prices) काफी कम हो गयी है. इससे आपको काफी फायदा भी हो सकता है और आपका मकान बनाने पर लगने वाला खर्च घट जाएगा. पिछले छह महीनों में ही स्‍टील के दाम (TMT Bars Rate) 40 फीसदी तक गिर गये हैं

अप्रैल 2022 में घरेलू बाजार में सरिया की कीमतों में भारी वृद्धि हुई और भाव 85 हजार रुपये प्रति टन तक चले गए थे. अप्रैल में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद जून माह में सरिया की कीमतों में गिरावट आनी शुरू हुई. फिर 10 जुलाई के बाद सरिया के रेट दोबारा से चढ़ने शुरू हुए. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, अब एक बार फिर कीमतों में गिरावट देखी जा रही है और सरिया का भाव अधिकतम 55,200 रुपये प्रति टन तक हो गया है. इस पर खरीदार को 18 फीसदी GST भी चुकानी होती है

टीएमटी Bars रेट : देश में सरिया की कीमतों पर नजर रखने वाली वेबसाइट Ayronmart के अनुसार, फिलहाल देश में सबसे सस्‍ता सरिया छत्‍तीसगढ़ के रायगढ में मिल रहा है. यहां इसका भाव इस समय 50,000 रुपये प्रति टन है. वहीं यूपी के कानपुर में सरिया का भाव देश में सबसे ज्‍यादा है और यहां यह 55,200 रुपये प्रति 19 अक्‍टूबर 2022 को बिक रहा था. गाजियाबाद में सरिया का भाव 52,200 रुपये प्रति टन है. तेलंगाना के हैदराबाद में सरिया 52,00 रुपये प्रति टन उपलब्ध है.

Leave a Comment