अगर आपके पास है 50 हजार से कम बजट है, तो खरीद सकते है ये 3 सस्ती गाड़ियां..

डेस्क : 30 हजार रुपये से कम में कई सेकेंड हैंड बाइक बाजार मे हैं। इसमें हीरो और बजाज जैसी कंपनियों आगे है।भारतीय टू व्हीलर बाजार में ढेरों कंपनियाँ हैं, कई अच्छे फीचर्स वाली बाइक को खरीदने में करीब 80 हजार रुपये तक खर्च आ जाता हैं। कुछ बाइक्स को मिड रेंज में खरीदा जा सकता है. इन बाइक्स की कीमत 30 हजार रुपये से भी कम है और इन्हें ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इस सेगमेंट में होरी, टीवीएस और होंडा के ऑप्शन हैं।

Hero CBZ सेकेंड हैंड बाइक में लिस्टेड है और इसकी कीमत 18500 रुपये है. यह फर्स्ट ऑनर बाइक है और ओएलएक्स पर लिस्टेड इस बाइक की कई फोटो लिस्टेड हैं, जिसमें टू व्हीलर की कंडिशन भी अच्छे से दिख रही है। बाइक खरीदने से पहले उसकी कंडिशन को चेक करना चाहिए और सभी कागज़ जांच लें. इसमें न्यू टायर और सेल्फ स्टार्ट वाला फीचर उपलब्ध है. जो कि डिस्क ब्रेक के साथ मौजूद है। Bajaj Discover मोटरसाइकिल को 25 हजार रुपये में मिल रही हैं. यह बाइक इसवक्त बाइक देखो नाम की वेबसाइट पर लिस्ट की गई है जो मात्र 16 हजार किलोमीटर तक चली है।

यह सेकंड हैंड ओन्ड बाइक है. यह बाइक में 102 सीसी का इंजन दिया गया है जो 9.1 पीएस की पावर और 9.02 एनएम का टॉर्क के साथ उस बाइक में दे रखा है. बाइक का मॉडल है 2012 है। Hero Motocorp Ignitor 125 Disc को भी 25 हजार रुपये में ले सकते हैं. यह बाइक भी बाइक देखो वेबसाइट पर लिस्ट की गई है. यह भी 2012 मॉडल की बाइक है और यह तकरीबन 50 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है.

Leave a Comment