BSNL देगा पेड ट्रेनिंग का मौका, हर महीने मिलेगा स्टिप्पेंड जानें पूरी प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हरियाणा टेलीकॉम सर्कल में शानदौर मौका दे रहा है। BSNL ने अपरेंटिस की भर्ती निकाली है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 44 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सेल्स एंड मार्केटिंग और CM/CFA/EB में होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NATS पोर्टल https://portal.mhrdnats.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई, 2022 है।

हर महीने मिलेगा स्टाइपेंड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगा। इस दौरान कैंडिडे्ट्स को हर महीने 8,000 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। नोटिस में यह भी जिक्र है कि जो भी उम्मीदवार पहले से किसी संस्थान में अप्रेंटिसशिप कर चुके हैं या फिर वर्तमान में कर रहे हैं तो वे आवेदन नहीं कर सकेंगे।

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा जो भी उम्मीदवार इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, उन्हें किसी भी स्ट्रीम में टेक्निकल या नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके सात ही उन्के पास डिप्लोमा भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग ओबीसी को आयु सीमा में तीन साल और एससी को पांच साल की छूट मिलेगी।

कैसे होगा सेलेक्शन बीएसएनएल हरियाणा सर्कल में अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में सेलेक्शन का आधार मेरिट है। जितने भी एप्लीकेशन फॉर्म आखिरी तारीख तक आएंगे, उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर उम्मीदवार की योग्यता परीक्षा में मिले नंबर के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। जिसमें से सेलेक्शन किया जाएगा।

Leave a Comment