8वीं पास के लिए इस आयोग ने निकाली भर्ती – कोई परीक्षा नहीं सिर्फ डॉक्यूमेंट के जरिए मिलेगी सरकारी नौकरी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने चपरासी के पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इन पदों को भरने के लिए आयोग ने जॉब नोटिफिकेशन भी दिया है. इन पदों पर नौकरी करने के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. CGPSC Peon Recruitment के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जुलाई है. पंजीकरण प्रक्रिया 8 जून, 2022 से शुरू हो चुकी है. आवेदन ऑनलाइन और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के द्वारा किए जाएंगे.

बता दें कि इस भर्ती अभियान के मुताबिक कुल 80 पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया सहित सभी जानकारी दी गई है. अगर तनख्वाह की बात करें तो बेसिक सैलरी 15 हजार 25000 तक होगी और ग्रॉस सेलरी बेसिक सैलरी से दोगुनी होगी. जानकारी के लिए बता दें कि कई अन्य भत्तों सहित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ सरकार वेतन देती है. इस बीच बेसिक सैलरी इन सभी भत्तों को मिलाकर 30 हजार से भी ज्यादा होगी.

गौरतलब है कि आधिकारिक जानकारी के अनुसार आवेदकों को कक्षा 8 पास होना और साइकिल चलाने में सक्षम होना अनिवार्य है. साथ ही शैक्षणिक योग्यता के लिए उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2022 तक 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि छत्तीसगढ़ के स्थानिय निवासियों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है. मतलब उनकी अधिकतम आयु 40 साल हो सकती है. इतना ही नहीं आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई डॉक्यूमेंट अटैच करने की आवश्यकता भी नहीं है.

Leave a Comment