क्रूज केस में Aryan Khan ने अपने दोस्त अरबाज़ मर्चेन्ट को चेतावनी दी थी की ड्रग्स ले जाना गलत है

Desk : क्रूज़ केस में एक नई बात सामने आई हैं। आर्यन खान जो 14 उन आरोपियों में से एक है जिनके खिलाफ कल चार्जशीट दायर हुई है। अरबाज़ ने NCB अधिकारी से कहा कि आर्यन खान नव चेतावनी दी थी कि क्रूज में ड्रग्स ले जाना सही नही। पर हमने अपने दोस्त आर्यन की बात नही मानी।

क्रूज केस में NCB ने चार्जशीट लगा दी है जिसमें यह साफ हो गया है की आर्यन खान पिछले साल हुई क्रूज ड्रग्स रेड में निर्दोष थे। आर्यन खान का इस केस से कोई लेना देना नही है। लेकिन केस से जुड़ी से एक नही बात सामने आई है कि आर्यन खान ने चेतावनी दी थी अपने दोस्तों कि क्रूज में ड्रग्स ले जाना सही नही है क्योंकि NCB काफी सक्रिय है।

NCB के उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह ने PTI को बताया कि मामले का ‘मूल आधार’ यह था कि आर्यन खान को अरबाज़ मर्चेंट ड्रग्स सप्लाई कर रहा था, लेकिन जांच पूरी होने के बाद यह साफ उओ गया कि आर्यन खान ने ना ही ड्रग्स लिया और ना ही सप्लाई किया। PTI को संजय कुमार सिंह ने यह भी बताया कि अरबाज़ मर्चेंट ने यह बात भी कबूली की आर्यन खान बार-बार मना कर रहा था अपने दोस्तों को कि ड्रग्स ले जाना क्रूज में सही नही है। पर किसी ने उसकी चेतावनी को सीरियस नही लिया।

समीर वानखड़े पे होगा एक्शन : आर्यन खान केस में समीर वानखड़े पे एक्शन होना तय माना जा रहा है। मोदी सरकार फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र मामले में पहली ही जांच कर रही है। और अब आर्यन खान को झूठे मुकदमे और घटिया जांच करने के लिए समीर पर एक्शन लेने की तैयारी में है। फिलहाल वो समीर वानखड़े NCB अधिकारी नही है और उनको राजस्व विभाग में शिफ्ट किया जा चुका है ऐसे में उनके ऊपर आर्यन खान वाले केस की गाज गिर सकती है।

Leave a Comment