नसीरुद्दीन शाह ने ‘The Kashmir Files’ को बताया ‘झूठा’, विवेक अग्निहोत्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात..

डेस्क : नसीरूद्दीन शाह आज किसी भी पहचान के मोहताज नही उनकी पहचान इतनी है कि वो जिस भी फ़िल्म में अभिनय करते हैं वो चाहे किसी भी एक्टर की हो इनका रोल अपनी जगह सबसे जरूरी होता है। आज नसीरूद्दीन शाह ने यह कहकर मौहाल गर्म कर दिया कि कश्मीर फाइल्स एक झूठी स्टोरी है और यह एक फिक्शन फ़िल्म है।

kashmir files

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म कश्मीर फाइल्स में जो नरसंहार दिखाने की बात की जा रही है वो गलत है क्योंकि जब आप नरसंहार की बात करते हैं तो आपकी कलाई पर थप्पड़ पड़ता है और यह डबल स्टैंडर्ड है। इसपर पलटवार करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मैं इससे सहमत हूं. अपने ही देश में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की बात करने पर आपको गाली दी जाती है और दंडित किया जाता है।

vivek agnihotri

कश्मीर फाइल्स ने 250 करोड़ के पार की कमाई की है और 1990 में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय हुआ था उसपे यह स्टोरी बनाई गई थी जिसमे मुख्य भूमिका में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, और पल्लवी जोशी जैसे बढ़िया कलाकार है जिनके अभिनय की तारीफ संपूर्ण देश मे हुई। इस फ़िल्म के लिए काफी ज्यादा बवाल हुआ यह और हर जगह यह विरोध हुआ था कि यह सरकार द्वारा एक दुष्प्रचार किया जा रहा है। पर भारत मे ज्यादातर लोगों को यह फ़िल्म काफी अच्छी लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *