एसएसआर केस : पूर्व मैनेजर दिशा के मौत की जांच करेगी CBI, कंपनी CEO से भी पूछताछ

डेस्क : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput case) की मौत के मामले में हर दिन के तरह ही आज एक नया ट्विस्ट आ गया है।जानकारी के अनुसार अब जांच एजेंसी सीबीआई सुशांत की मौत के साथ ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Saliyan) की मौत की जांच भी करने वाली है ।

सीबीआई अब इन दोनों मौतों में कनेक्‍शन के एंगल को देखेगी। यह जांच की जाएगी कि कहीं दिशा सालियान की मौत का सुशांत केस से कोई लेना-देना तो नहीं है। इसके लिए दिशा की कंपनी के CEO बंटी सजदेह से सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

आज लगातार तीसरे दिन सीबीआई रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। हालांकि आज रिया की मां से सवाल नहीं हुए है । रिया के पिता के साथ उनके भाई शोविक पर भी जांच एजेंसियां फंदा कस कर रही हैं।

आज ईडी शोविक चक्रवर्ती से सवाल करेगी। रिया के साथ चैट में नाम आने से घिरे बिलियर्ड्स खिलाड़ी रिषभ ठक्कर से भी पूछताछ हो रही है।मालूम हो की सुशांत की मौत के ठीक पहले दिशा सालियान की भी मौत 8 जून को बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। इसी दिन रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर गई थीं। इसके बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की खबर आई थी। सुशांत और दिशा सालियान की मौत को लोग जोड़कर देख रहे है।

इसके मद्देनज़र अब सीबीआई ने फैसला किया है कि दिशा सालियान और सुशांत की मौत के लिंक को तलाशा जाएगा। इसके लिए दिशा सालियान, जिस कार्नरस्टोन कंपनी में काम करती थीं, उसके CEO बंटी सजदेह से पूछताछ के लिए सीबीआई ने तैयारी की है। बंटी सजदेह से दिशा और सुशांत को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं।

Leave a Comment