आपकी फेसबुक प्रोफाइल किसने देखी? चोरी छुपके प्रोफाइल देखने वालों का पता लगाएं ऐसे

डेस्क : अगर आप अपने पुराने दोस्तों साथियों एवं रिश्तेदारों से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप फेसबुक पर जरूर उपलब्ध होंगे। फेसबुक के माध्यम से आप उन सभी लोगों से जुड़ सकते हैं, जिनसे आप जुड़ना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप नए दोस्त बनाना चाहते हैं तो आप फेसबुक पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं। अक्सर ही देखा गया है कि फेसबुक पर बनाई गई प्रोफाइल को लोग देखते हैं। अगर, आप भी जानना चाहते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल को हाल फिलहाल में देखकर गया है तो आपको यह जानकारी बेहद ही अचंभित कर देगी क्योंकि यहां हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से यह देख सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल को चेक करके गया है।

इसके लिए आपको अपना फेसबुक का अकाउंट चलाना होगा लेकिन ध्यान रहे कि इस फेसबुक के अकाउंट को आपको कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर चलाना होगा। जब आप अपना फेसबुक का अकाउंट खोल लेंगे तो आपको माउस के द्वारा राइट क्लिक करना होगा, राइट क्लिक करने के बाद आपको व्यू पेज सोर्स का ऑप्शन दिखेगा और उस पर आपको क्लिक करना होगा। जब आप व्यू पेज सोर्स पर क्लिक करेंगे तो एक तरह की कोडिंग खुल जाएगी। उस कोडिंग में आपको ctrl+f प्रेस करना होगा। जैसे, ही आप ctrl+f प्रेस करेंगे तो सर्च बॉक्स आ जाएगा। सर्चिंग बॉक्स पर आपको लिखना होगा BUDDY_ID

जैसे ही आप BUDDY_ID लिखेंगे तो आपके अकाउंट से जुड़ी हुई BUDDY_ID हाईलाइट हो जाएगी और आप उसमें 15 अंकों को देख पाएंगे। अब आपको उन 15 अंकों को कॉपी करना है और दूसरे टैब में facebook.com/ 15 नंबर पेस्ट कर देना है और इंटर मार देना है। जैसे ही आप एंटर मारेंगे आपको वह प्रोफाइल दिख जाएगी जो हाल फिलहाल में आपकी आईडी चेक करके गया है।

Leave a Comment