Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

आखिर कपिल शर्मा के कई बार बुलाने पर भी शो में क्यों नहीं आते MS धोनी, जानिए- ये है बड़ी वजह..

डेस्क : कपिल शर्मा शो भारतीय मनोरंजन जगत के सबसे बड़े सो माने जाते हैं, यहां पर शायद ही ऐसे कोई खिलाड़ी या फिर एक्टर होगा, जो अब तक इस शो में नहीं पहुंचे होंगे। लेकिन, उनमें से कुछ ऐसे चुनिंदा खिलाड़ी या फिर एक्टर है जो अब तक कपिल शर्मा शो नहीं पहुंचे, जबकि कपिल द्वारा उन्हे बार-बार रिक्वेस्ट किया जाता है फिर भी वह नहीं जाते हैं,

उनमें से एक चुनिंदा खिलाडी M.S धोनी भी है, बता दे की जब धोनी की बायोपिक दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा बनी थी, जो फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड’ 2016 में रिलीज हुई थी। इसके प्रचार के लिए धोनी को कपिल शर्मा के शो से भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन धोनी नहीं पहुंचे। हालांकि, धोनी के नहीं आने की कई सारे वजह है,

Dhoni in moustaches

महेंद्र सिंह धोनी ने बताया यह आचुक बातें: बता दे की अमूमन हर बार धोनी की व्यस्तता ही इसकी वजह रही है। धोनी टीम इंडिया के कैप्टन कूल थे। इसके अलावा वह लगातार ब्रांड एंडोर्समेंट की वजह से व्यस्त थे। इसलिए उनकी व्यस्तता ही हर मौके पर न आने की वजह है।

जानिए क्या हैं वह वजह: कोरोना काल में जहां कपिल शर्मा ने कोरोना वॉरियर्स को न्योता दिया वहीं हाल ही में बीआर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ की स्टार कास्ट भी कपिल के शो में नजर आई। लेकिन ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में जाने से इनकार करते हुए कहा कि वहां पुरुष महिलाओं के कपड़े पहनकर अश्लील हरकत करते हैं. कपिल का शो लाजवाब है। कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने किसी वजह से कपिल के शो में जाने से मना कर दिया है या अब तक नजर नहीं आए हैं।

ये भी पढ़ें   नेहा कक्कड़ सिर्फ एक बेहतरीन आवाज ही नहीं बल्कि अच्छी कारों की मल्लिका भी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *