Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

बाप बेटे ने शीशे की दिवार से आरपार रहते हुए की बात, पिता शाहरुख़ खान ने पुछा अपने लाडले के लिए घर का खाना ला सकता हूँ – मिला सीधा जवाब

डेस्क : शाहरुख़ खान ने आर्यन खान से एक ऐसी शिकायत की है जिसका समाधान शाहरुख चाहते हुए भी नहीं कर पाए। दरअसल बीते दिन 18 दिन बाद शाहरुख अपने बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। इस दौरान आर्यन अपने पिता शाहरुख को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे थे। आर्यन और शाहरुख के बीच एक शीशे की दीवार थी और दोनों ने एंटरकॉम के जरिए बातचीत की।

Aryan Shah Rukh Khan Meet: Cruise drugs case: Shah Rukh Khan meets son Aryan  Khan in Mumbai jail - The Economic Times

जब शाहरुख ने आर्यन से उनका हालचाल पूछा तो आर्यन ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें जेल में सही से खाना नहीं मिलता। वह यहां खाना नहीं खा पा रहे हैं। यह सुनकर शाहरुख परेशान हो गए। शाहरुख के साथ उस समय जेल के 2 गार्ड भी मौजूद थे। आर्यन की शिकायत पर शाहरुख ने गार्ड से पूछा कि क्या वह घर का खाना आर्यन के लिए भेज सकते हैं। इस पर गार्ड ने कहा कि अगर आप आर्यन के लिए घर का खाना भेजना चाहते हैं तो आपको कोर्ट से इजाजत लेनी होगी।

Shah Rukh Khan's son Aryan Khan arrested by Narcotics Control Bureau in  drug bust case : Bollywood News - Bollywood Hungama

लेकिन कोरोना के चलते ऐसा संभव नहीं है। इसलिए कोर्ट भी आपको खाना बेचने की इजाजत नहीं देगा। इस बात को सुनकर शाहरुख और परेशान हो गए और फिर उन्होंने आर्यन को समझाया कि कुछ दिन बाद वह यहां से रिहा हो जाएंगे। शाहरुख बार-बार आर्यन को समझाते रहे कि बस कुछ दिनों के बाद वह बाहर आ जाएंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा। शाहरुख के लिए आर्यन की यह शिकायत दिल तोड़ देने वाली थी।

ये भी पढ़ें   नए दौर के किशोर कुमार माने जाते थे केके, सिंगर बनने के लिए छोड़ी थी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *