Katrina kaif से हुआ Jahnvi Kapoor का जोरदार झगड़ा, छोटी ड्रेस पहनने पर किया कमेंट तो भड़क उठी एक्ट्रेस
डेस्क : कैटरीना कैफ की शादी से पहले जानवी कपूर ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। जाह्नवी ने कैटरीना को करारा जवाब देते हुए बॉलीवुड में नई जंग का ऐलान कर दिया है। दरअसल कुछ दिन पहले कैटरीना कैफ, नेहा धूपिया के शो में पहुंची थी। यहां पर नेहा के सवाल पर कैटरीना ने कहा था कि जाह्नवी बहुत छोटे कपड़े पहन कर आती हैं और इसलिए उनकी चिंता बढ़ गई है।

इस बात को लेकर अब कैटरीना की सोच पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। कैटरीना खुद बिकनी पहने हुए कई बार नजर आ चुकी है। लेकिन अब उनको जाह्नवी के कपड़ों को लेकर क्यों ऐतराज़ है ? क्यों वह अब किसी और की शार्ट ड्रेस पर कमेंट कर रही हैं। इस बात पर जाह्नवी ने करारा जवाब दिया है। जाह्नवी ने कहा है कि जिम जाते समय उन्हें जो मीडिया और फैंस से प्यार मिलता है उससे वह काफी खुश हो जाती है लेकिन जिन लोगों को इससे दिक्कत है, उन्हें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

जाह्नवी ने कहा कि ऐसे लोगों को समझाना मेरा काम नहीं है, कई लोगों ने मुझसे बोला है कि हमने आपके जिम की तस्वीर देखी हैं तो उन्हें में बताना चाहती हूं कि मैं लाइफ में कई और चीजें भी करती हूँ। आपको मेरे बारे में थोड़ी और जानकारी बढ़ाने की जरूरत है। जाह्नवी और कैटरीना का नेचर शांत एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। लेकिन यहां कपड़ों को लेकर एक नई जंग पैदा हो गई है।