पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, सफलता के बाद डूबा करियर, डिप्रेशन की भी हुई शिकार
किसी की किस्मत की रेखाओं में इतना कुछ लिखा होता है कि छोटी सी जिंदगी में वह पहले मंजिल और फिर मंजिल तक का सफर तय कर लेता है। तनुश्री की जिंदगी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। आज यानी 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी तनुश्री की किस्मत पहले ‘श्री’ यानी ‘मनी’ यानी ‘मनी’ लिखा करती थी, फिर तमाम ऊंचाइयां हासिल करने के बाद एक्ट्रेस की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि सब कुछ उलट गया. आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको तनुश्री के अर्श से मंजिल तक के सफर के बारे में बता रहे हैं…
पढ़ाई को अलविदा कह दिया
बंगाली लड़कियों और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना है. सिनेमा जगत में कई बंगाली लड़कियां हैं, जो अपने अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बना लेती हैं. तनुश्री दत्ता उनमें से एक हैं। तनुश्री साल 1984 में एक बंगाली परिवार में जन्मी ऐसी लड़की बनीं, जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वह बॉलीवुड में एंट्री लेकर अपनी पहली ही फिल्म से लोगों को अपनी खूबसूरती का ‘आशिक’ बना देंगी. हालांकि पढ़ाई के दौरान वह मॉडलिंग में इतनी मशगूल हो गईं कि तनुश्री किताबें छोड़कर रैंप पर चलने लगीं।
मॉडलिंग के बाद एक्टिंग में कमाल
उन दिनों एक्ट्रेस की किस्मत तेज रफ्तार कार की तरह घूम रही थी। मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही तनुश्री को एक ऐसा खिताब मिला, जिसने उनके लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खोल दिए। दरअसल, साल 2004 में तनुश्री दत्ता ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद उन्हें उसी साल मिस यूनिवर्स में भारत के लिए चलने का मौका मिला। तनुश्री की बॉलीवुड में एंट्री मॉडलिंग में धमाके के एक साल बाद ही हुई थी। इमरान हाशमी के साथ बस फिर क्या था रोमांटिक फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ ने उन्हें पूरे जमाने का दीवाना बना दिया था।
सफलता के बाद असफलता का स्वाद चखा
इमरान हाशमी के साथ फिल्म में प्यार करने वाली तनुश्री बॉलीवुड में अपने पहले ही प्रोजेक्ट से छा गई थीं। उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘भागम भाग’, ‘ढोल’, ’36 चाइना टाउन’, ‘स्पीड’, ‘गुड बॉय बैड बॉय’, ‘चॉकलेट’ और ‘रकीब’ शामिल हैं। हालांकि पहली फिल्म में सफलता का स्वाद चखने वाली तनुश्री को दोबारा वैसी सफलता नहीं मिली। ऐसे में साल 2010 में तनुश्री ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और आध्यात्म की राह पर चल पड़ीं.
MeToo में लगाए आरोप
चुटकियों में सब कुछ पाने वाली तनुश्री अपने बिगड़ते करियर की नैया नहीं संभाल पाईं और धीरे-धीरे डिप्रेशन की शिकार हो गईं। इससे निजात पाने के लिए उन्होंने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह अध्यात्म को चुना और एक आश्रम में रहने चली गईं। हालांकि सबके मन में अभी भी एक रहस्य बना हुआ था कि आखिर तनुश्री ने अचानक बॉलीवुड को अलविदा कैसे कह दिया. तनुश्री ने इंडस्ट्री के दिग्गज नाना पाटेकर के खिलाफ मी टू कैंपेन शुरू कर सबके दिल में चल रहे इन कन्फ्यूजन का जवाब दिया. अभिनेत्री आगे आई और नाना पाटेकर पर ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उन्हें अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया।