Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

कैमरे के सामने मलाइका और अर्जुन ने साथ में दिए पोज, लोग बोले- सांस रोककर क्यों खड़ी थी?

बीते शुक्रवार की रात एक फिल्मी इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए. इस इवेंट में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शहनाज गिल, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर जैसे कई सितारे शामिल हुए. इन स्टार्स की भीड़ में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी नजर आए. मलाइका और अर्जुन कपूर ने पैपराजी के कैमरे को पोज दिए और इसी के साथ ट्रोलर्स को एक और बहाना मिल गया.

दरअसल, पैपराजी ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को सामने चलते हुए रुकने और पोज देने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा ही किया। दोनों की आपस में अच्छी पटती थी। मलाइका और अर्जुन उन कपल्स में से एक हैं जो पब्लिक से बचने की कोशिश भी करते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं। लेकिन यहां कैमरे को साथ देखकर ट्रोलर्स का फिर मुंह खुल गया और उन्होंने उनके इस वीडियो पर तरह-तरह की बातें कहीं.

मलाइका और अर्जुन को साथ देखकर लोगों ने किया ट्रोल

वीडियो में उन्हें देख पैपराजी उन्हें पावर कपल कह रहे हैं और लोगों को इस पर भी आपत्ति है. एक ने अर्जुन को भाई कहा तो कई लोगों को यह पसंद भी नहीं आया। ऐसे में एक ट्रोल ने कहा है- बॉलीवुड का एक ही भाई है. दोनों को साथ में पोज देते देख कई लोगों ने मलाइका से पूछा- ये सांस रोककर क्यों खड़ी हैं? हालांकि कुछ लोगों ने दोनों को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया है।

एक ने कहा- अच्छा हुआ कि प्रियंका चोपड़ा भारत में नहीं रहतीं

एक यूजर ने कहा है- मलाइका को ट्रोल करना बंद करें। अच्छा हुआ कि प्रियंका भारत में नहीं हैं, वरना यहां के लोग उन्हें अपने से इतने छोटे लड़के के साथ डेट करने की इजाजत नहीं देते. कई लोगों ने मलाइका और अर्जुन को कमाल की जोड़ी भी कहा है.

ये भी पढ़ें   नए दौर के किशोर कुमार माने जाते थे केके, सिंगर बनने के लिए छोड़ी थी नौकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *