Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

बंगाली एक्ट्रेस एवं TMC सांसद Nusrat Jahan बनीं माँ – एक्स पति निखिल जैन ने कहा “मैं नहीं हूँ बच्चे का बाप”

डेस्क : TMC की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहाँ माँ बन गईं हैं। उन्होंने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया है। पुत्र के जन्म के बाद हर तरफ से उनको बधाइयाँ मिल रही है। वह लम्बे समय से कोलकाता के निजी अस्पताल में अपना रेगुलर चेक अप करवा रही थी। उनकी तबियत में आई गड़बड़ी के चलते लोग मान रहे थे की वह इस हफ्ते ही बच्चे की डिलीवरी करेंगी।

नुसरत जहाँ ने अपनी निखिल जैन के साथ की हुई शादी को अवैध घोषित कर दिया है। टीवी 9 भारत की रिपोर्ट के मुताबिक़ निखिल जैन इस बच्चे को अपना बच्चा नहीं मानते हैं। नुसरत जहाँ को एक तरफ बधाई मिल रही है तो दूसरी तरफ उनके यशगुप्ता के साथ संबंधों पर लोग कड़ी प्रतिक्रया देते नजर आ रहे हैं। बता दें की उनके एक्स पति एक बिजनेसमैन हैं और इस वक्त वह बंगाली फिल्मस्टार यश गुप्ता को डेट कर रही हैं।

ये भी पढ़ें   सगाई से पहले परिणीति चोपड़ा ने राघव को दिलाई 'कसम', रखी कई शर्तें, नेता कहते दिखे सही बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *