OMG 2 Teaser: मिशन इंपॉसिबल 7 की स्क्रीनिंग के साथ ही लॉन्च होगा ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर, जानिए कब होगा फिल्म रिलीज

OMG 2 Teaser: आने वाला सप्ताह फिल्म के शौकीनों के लिए बहुत ही खास होने वाला है। दरअसल दुनिया के सबसे बड़े एक्शन फिल्मों में से एक ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ 12 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही काफी प्रशंसा बटोर चुकी है। रिलीज के पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग का संकेत दे रही है। इस फिल्म का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार भारतीय लोग कर रहे हैं। इसके साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं की इस इस फिल्म का अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ से बड़ा कनेक्शन।

खबरों के अनुसार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओह माय गॉड 2′ के टीजर को मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग 1’ की स्क्रीनिंग के साथ ही भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ को 11 अगस्त, 2023 को रिलीज किया जाएगा और इसका प्रचार इसके टीजर लॉन्च के साथ शुरू कर दिया जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से ये ख़बर सामने आ रही है की अक्षय कुमार और निर्माता टीम 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 के टीजर लॉन्च के बाद प्रचार अभियान को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जबकि इस फिल्म का डिजिटल लॉन्च 10 जुलाई को किया जाएगा। इसका टीजर 1 मिनट 34 सेकंड का होगा।

आपको बता दें की ‘ओह माय गॉड 2’ अक्षय कुमार की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का दूसरा पार्ट है। इसके दूसरे पार्ट में अक्षय भगवान शिव के किरदार में नजर आने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है की यह फिल्म में भी कॉमेडी के उतने ही डबल डोज से भरपूर रहेगा। इस समय अक्षय कुमार ‘ओह माय गॉड 2’ के अलावा ‘सोरारई पोटरू’ के रीमेक और टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा अक्षय हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में भी सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ नज़र आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *